खड़ी ट्राली से टकराई बाइक ,बाइक सवार युवक की मौत

खड़ी ट्राली से टकराई बाइक ,बाइक सवार युवक की मौत

बस्ती - जिले के मुंडेरवा थाना अंतर्गत आज सुबह एक मोटरसाइकिल कुरियार बाज़ार में खड़ी ट्रॉली से टकरा गई जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना के ककरोली ग्राम निवासी राम निहाल 22 पुत्र लालमन तथा रामअनुज 20 पुत्र राम छैल, अरविंद पुत्र जयकरन विश्वकर्मा एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंडेरवा बाजार की तरफ जा रहे थे कि कुरियार चौराहे पर अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और खड़ी ट्रॉली से टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही राम निहाल पुत्र लालमन की मौत हो गई तथा राम अनुज घायल हो गए इस दुर्घटना में बाइक सवार अरविंद ईश्वर के कृपा से बच गए पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां