राम भक्ति में लीन हुए बिजनौर वासी

राम भक्ति में लीन हुए बिजनौर वासी

बिजनौर। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शिव मंदिर देवलोक कॉलोनी पर प्रबंधक एवं संरक्षक  देवेंद्र चौहान श्रीमती तारेश्वरी देवी हुकम सिंह चौहान  राजीव कुमार एवं योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार एवं इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह और सचिव  राकेश कुमार सचिव सोम दत शर्मा जसवीर सिंह राजपाल सिंह के सहयोग से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण एलईडी द्वारा  किया गया सर्वप्रथम यज्ञ किया गया कार्यक्रम में योगी आनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा निशुल्क दवाई वितरण की गई ।

होम्योपैथिक डॉक्टर भूपेंद्र द्वारा एवं डॉक्टर कमल द्वारा डॉक्टर नरेंद्र सिंहरामनाथ सिंह उपाध्यक्षद्वारा रोगियोका उपचार निशुल्क किया गया। समारोह कार्यक्रम में सभी को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में आने वाले भक्त एवं उपचार कराने वालो मे  संजीव कुमार शर्मा बीआर पाल विकास राजवंशी सैनी मनोज पाल प्रियंका चौधरी भारतीय जनता पार्टी से कविता चौधरी हरजिंदर कौर राजन लोचन मूर्ख मंडल कीर्तन  रजत पाल सुमन पाल योगेश चंद्रपाल रामनाथ सिंह पत्रकार  राजपाल पत्रकार देवेंद्र पाल उर्फ चीनु संगीता बीना सैनी नंदकिशोर जानकी भट्ट भयंकर शर्मा आदि अनेक भक्त उपस्थित रहे श्री राम  प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम  राम भक्तों के सहयोग से अति सुंदर  रहा मंदिर पर काफी भीड़  एकत्रित रही।

जिले में चाक चौबंद रही पुलिस व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर बिजनौर में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, सर्राफा बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गई तथा रामलीला ग्राउण्ड में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव बाजपेई  व क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह शहर कोतवाल अमित  कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां