बारात घर का किया गया भूमि पूजन

मातृ शक्ति होगी आत्म निर्भर,रोजगार के खुलेंगे नए द्वार

अंबेडकर नगर। एमएलसी डॉ हरिओम पांडे तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत अढ़नपुर में बारात घर का भूमि पूजन किया गया। सरकार की मंशानुरूप नारी शक्ति को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के नेतृत्व में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बन राजा समाज की महिलाओं तथा समूह की महिलाओं द्वारा बारात घर की मांग पूर्व में जिलाधिकारी से की गई थी। जिलाधिकारी  द्वारा अढ़नपुर में बारात घर बनाने हेतु जिला  अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था से जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाए।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। जिसके क्रम में जनपद को 54 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जनपद में इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जिससे लगातार रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त हो रहे और महिलाएं आत्म निर्भर हो रही है और उनका सामाजिक स्तर ऊंचा हो रहा है। जनपद में अब समूह की महिलाओं द्वारा बारात घर का भी संचालन किया जायेगा। गौस पुर ककरहिया की समूह की दीदी रीता द्वारा अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी वहां उपस्थित महिलाओं के सामने प्रस्तुत किया गया।
 
इस दौरान मौके पर एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ बन राजा समाज तथा समूह की महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा उपस्थित महिलाओं से केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा भरोसा दिलाया गया कि आप सभी के सभी परेशानियों के लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
 
सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।आकांक्षात्मक विकास खण्ड भीटी ग्राम पंचायत अढ़नपुर में जिलाधिकारी द्वारा बारात घर बनाने के लिए किए गए वादे को पूरा किया गया। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता,जिला विकास अधिकारी,भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, समूह की दीदी प्रीति, सुदामा सहित अन्य दीदी उपस्थित रहे।
 
इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अकबरपुर अंतर्गत श्रवण क्षेत्र धाम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने घाट पर बन रहे सीढ़ियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर खुशी जाहिर की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि 10 दिन के अंदर कार्य पूर्ण कराया जाए। इस दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीसी एनआरएलएम , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।
 
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन
भाेपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और मां नर्मदा के अनन्य सेवक अनिल माधव दवे की आज...
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्राजील, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
आज गंजबासौदा में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आज भोपाल में एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर