हवन, अनुष्ठान व भंडारे से हुआ भागवत का समापन 

हवन, अनुष्ठान व भंडारे से हुआ भागवत का समापन 

×गोरखपुर। गंगानगर स्थित हरिद्वारपुरम फेज 1 के दुर्गा मंदिर मे आयोजित भागवत कथा के अंतिम दिन  कथावाचक आचार्य आशुतोष जी महाराज के  द्वारा सभी यजमानों व भक्त जनों की उपस्थिति मे हवन पुजन कराया गया। भागवत के अंतिम दिन भगवान की आरती व भजन से मंदिर प्रांगण भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया। भागवत आचार्य श्री आशुतोष जी महाराज ने कहा कि भक्ति की शक्ति सबसे बड़ी है। भक्ति से वह सब पाना संभव है जबकि शक्ति से नहीं। आज कार्यक्रम के अंतिम दिन कलोनी वासी व स्थनीय निवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहें और इस अनुष्ठान मे सहभागिता की। आज के मुख्य यजमान श्री विजय बहादुर श्रीवास्तव व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती उर्मिला श्रीवस्तवा, श्री अभय शंकर तिवारी व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती मीना तिवारी, श्री विमलेश चंद तिवारी व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती धर्मवती तिवारी , श्री  वी के शुक्ला व उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अरुणा शुक्ला , श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव अर्धांगिनी श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने हवन और यज्ञ कराया। हरिद्वारपुरम के निवासी व समिति के अध्य्क्ष अभय शंकर तिवारी जी की देखरेख मे भक्तिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान मे निर्मला गुप्ता,  के पी मिश्रा, मुकुंद तिवारी, वी के शुक्ला, श्यामा मिश्रा, प्रमोद भट्ट,अजय श्रीवास्तव ,सभा नारायण सिंह ,राधेश्याम गौड़, अवधनाथ दुबे ,अनिल पाठक पी के श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, मोनिका त्रिपाठी, भरत राव, सुरेंद्र सिंह, कमलेश तिवारी,के एम चौधरी ,रमेश श्रीवास्तव, स्थानीय पार्षद शशांक सोनकर  विक्रम सिंह , डॉ शोभित श्रीवास्तव ,राकेश नायक गिरीश दुबे , रवि प्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, विकास गुप्ता, नागेंद्र सिंह, सौरभ सिंह,साधु की  महत्वपूर्ण योगदान व उपस्थिति रही साथ ही  भारी संख्या में कालोनी के लोग व भक्त जन उपस्थित रहें। आज का समापन आरती व प्रसाद वितरण से हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के अध्य्क्ष श्री अभय शंकर तिवारी जी व मंत्री श्री विक्रम सिंह जी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी सुधिजनों, भक्तजनों व कलोनी वासियों को साधुवाद दिया और यह भी बताया कि दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे मन्दिर मे सुंदर काण्ड का आयोजन  और दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा, जिसमे सभी भक्त जन आमंत्रित हैं,

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ
बस्ती - सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र माई भारत द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय भरतपुर के सभागार...
उमाशंकर त्रिपाठी बने एनएसयूआई जिलाध्यक्षः कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी !
भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रीय सदस्यता पर दिया जोर, आयोजित हुई कार्यशाला
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की दिव्या मिश्रा बनी एक दिन की यातायात प्रभारी
श्रद्धापूर्वक की गयी भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
स्कूल जा रही छात्रा से छेडखानी, कार्रवाई की मांग