जलभराव के समस्याओं से मुक्त होगा बलरामपुर नगर:धीरु सिंह
On
अध्यक्ष नगरपालिका अथक प्रयास से पुनः जल निकासी हेतु दो करोड़ अठ्ठाईस लाख स्वीकृत।
बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा निरंतर प्रयास से नगर के चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में जल निकासी हेतु दो करोड़ अठ्ठाईस लाख और स्वीकृत हुआ है।जिसमें भगवतीगंज में केसरवानी भंडार से आदित्य इन होटल एंव समस्त लिंक गलियों में सीसी/इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 55 लाख 50 हजार,रामकृष्ण परम हंस स्कूल एवं समस्त लिंक नालियों में सीसी इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 34 लाख 72 हजार,एमएलके कॉलेज के पीछे एवं चुंगी नाका के पीछे सीसी/ इंटरलॉकिंग नाली निर्माण हेतु 54 लाख 56,हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए आनंद बाग मोटर एंव समस्त नालियों सीसी/इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 55 लाख 50 हजार कुल मिलाकर दो करोड़ 28 लाख के कार्य होने हैं।
Tags: Balrampur
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
11 Dec 2024 23:42:21
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
टिप्पणियां