अतिक्रमण हटाओ अभियान के जरिये व्यापारियों को परेशान न करे प्रशासन

अतिक्रमण हटाओ अभियान के जरिये व्यापारियों को परेशान न करे प्रशासन

बस्ती - बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शहरी क्षेत्र में संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्वागत किया है। लेकिन दुकानों के सामने लोहे के इंगल पर लगे टीन शेट को हटाने के औचित्य पर सवाल उठाया है। जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा टीनशेड अतिक्रमण में नही आता। नालियों या दुकानों के सामने यदि व्यापारियों ने पिलर खड़ा करके टीन शेड लगा है तो उसे हटाया जाना चाहिये, लेकिन इससे पहले नोटिस देकर दुकानदारों को समय देना चाहिये। अनावश्यक व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा। महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने कहा शहर को सुन्दर, व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये संचालित कार्यक्रमों मे व्यापारी प्रशासन के साथ है किन्तु सहानुभूति का रवैया कभी बंद नही होना चाहिये और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेवजह किसी को परेशान नही किया जाना चाहिये। यदि ऐसा हुआ तो व्यापार मण्डल व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा।logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख