अंतर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सकलडीहा के छात्र चंदन और विशाल राय ने लहराया परचम
On
चंदौली। जिले के सैयदराजा में अंतर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का तीन दिवसीय 23 से 25 दिसंबर तक कार्यक्रम का आयोजन सैयदराजा केरला पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें जौनपुर ,गाजीपुर ,मिर्जापुर, तथा चंदौली, के अंतर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें चंदौली जिले के सकलडीहा के छात्रों ने जिले का मान रखते हुए परचम लहराया। इसी क्रम में वारियर्स ताइक्वांडो अकैडमी चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज दुर्गापुर सकलडीहा चंदौली स्कूल के छात्रों ने चार पदक के साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया। जिसमें कक्षा 9 के छात्र चंदन फे्सर कैटेगरी में स्वर्ण पदक तथा जूनियर कैटेगरी में विशाल राय 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया।
तथा चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज के ही छात्र अंकुश 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक तथा दिव्या भारती 49 किलो महिला भार वर्ग में रजत पदक जीत कर अपने क्षेत्र का एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। वही चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज दुर्गापुर सकलडीहा के प्रिंसिपल आशीष श्रीवास्तव ने कहां की विद्यालय के छात्रों द्वारा जिले में प्रतियोगिता में पदक जीतकर लाना हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है वहीं छात्रों को पुरस्कृत कर कर खुशी जाहिर की। वही आगे बढ़ने के लिए मनोबल बढ़ाया। वही वॉरियर्स ताइक्वांडो अकैडमी के कोच संतोष भारती ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज दुर्गापुर सकलडीहा के प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव, प्रबंधक पंचम यादव, विद्यालय के समस्या अध्यापक, एवं ताइक्वांडो खिलाड़ियों के कोच संतोष भारती, एवं प्रेमचंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags: Chandauli
About The Author
Related Posts
Latest News
नृत्य गोपाल दास को मेदांता में एडमिट
09 Sep 2024 08:44:26
अयोध्या: राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें मेदांता में...