बच्चों को खुराक पिलाकर किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ
On
बदायूँ। बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंदुकांत द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। सीएमएस ने कहा कि विटामिन ए की 09 खुराके दी जाती है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है, रतौंधी व अन्य नेत्र रोगों से बचाव एवं उपचार, कुपोषण से बचाव साथ ही साथ बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बचाता है जैसे टीबी, पोलियो, हिपेटाइटिस बी, डायरिया, डिपथीरिया, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, मीजिल्स आदि। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सनोज मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुधा देवी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकांक्षा यादव, क्वालिटी मैनेजर अरविंद आदि उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Latest News
पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की गिरफ्तारी का चलाया अभियान
15 Sep 2024 18:08:16
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी...