श्यामतराई के हेमंत पाले ने किया रक्तदान महादान को किया चरितार्थ

श्यामतराई के हेमंत पाले ने किया रक्तदान महादान को किया चरितार्थ

धमतरी।रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए ग्राम श्यामतराई के युवा हेमंत पाले ने एक बार फिर रक्तदान किया। बालाजी ब्लड बैंक के सदस्यों ने इस नेक कार्य की सराहना की। 20 नवंबर को हेमंत ने समिति के सदस्यों के समक्ष रक्तदान किया। अपने जन्मदिन पर 14 वीं बार रक्तदान कर रहे हेमंत पाले ने बताया कि 16 जनवरी 2019 को अपनी बहन को ब्लड के लिए तड़पते हुए देखा था। उसे काल के गाल में समाते देखा। इसके बाद उसी दिन से ठान लिया कि किसी भी व्यक्ति को खून की कमी से तड़पना और न भटकना पड़े। प्रण लिया कि जिस तरह से उनकी बहन की जान रक्त की कमी से हुई वैसा किसी के साथ न हो। अंतिम सांस तक करेंगे रक्तदान करेंगे।

इसके लिए सबसे पहले नगर निगम स्कूल के पूर्व प्राचार्य अशोक पवार व वाहन सुधारक शिवा प्रधान द्वारा बनाई गई एंबुलेंस एवं रक्तदान सेवा समिति में सदस्य बना। दोस्तों को भी इसमें सदस्यता दिलाई। फिर उसके बाद दोस्तों संग मिलकर अलग से जय हिन्द रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ का गठन किया गया। इस समिति में एक-एक करके 500 से अधिक लोगों शामिल हो गए। अपने जन्मदिन के अवसर पर वे 14 वीं बार रक्तदान कर चुके हैं। लोगों को भी लगातार रक्तदान करने के लिए प्रेरित जागरूक कर रहा हूं। समय समय पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाता है।

रक्तदान को लेकर जय हिन्द रक्तदान सेवा समिति को स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर में भी सम्मान मिला है। अयोध्या, दिल्ली, मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर अश्वनी साहू, हेमेंद्र साहू, विनय साहू, महेंद्र पाले, सुमन सोरी, खोमेश मरकाम, नंद मंडावी ने भी रक्तदान किया।

Tags:

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल