3 जनवरी को तिकोनिया पार्क में होगा मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह

ऐतिहासिक माता सावित्री बाई फूले जयंती की तैयारी अंतिम दौर में

3 जनवरी को तिकोनिया पार्क में होगा मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह

सुलतानपुर। देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले जयंती के अवसर पर आगामी 03 जनवरी को तिकोनिया पार्क में आयोजित ऐतिहासिक मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 की तैयारी की समीक्षा के लिए निषाद भवन, विनोवापुरी में मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि मो. ताहिर खां विधायक इसौली, संतोष यादव "पीताम्बर सेन", से.नि. सीएमओ डा. नानक सरन, डा. राजेश गौतम प्रबंधक शुभांगी हॉस्पिटल सुलतानपुर, जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा "पंकज" व सीमा बौद्ध जीआरएस प्रमुख अतिथि गण होंगे। उक्त मीटिंग की अध्यक्षता से.नि. एडीओ भारत राम ने किया।
 
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 जनवरी को आयोजित मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 में विभिन्न जनपदों में संचालित निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं के संचालकों एवं खेल, साहित्य, कला, विज्ञान, समाजसेवा के द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाले मोस्ट प्रतिभाओं तथा मोस्ट कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने वाले मोस्ट प्रतिभाओं व यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में हाई स्कूल 80 प्रतिशत के ऊपर तथा इंटरमीडिएट 70 प्रतिशत के ऊपर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा मोस्ट के आह्वान पर रक्तदान करने वाले मोस्ट जीवनदाताओं एवं मोस्ट कार्यक्रमों के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त/प्रदान करने वाले मोस्ट दानी को सम्मानित किया जाएगा, जिसके प्रभारी क्रमशः गुरु प्रसाद निषाद, डा. प्रेमनाथ प्रेम, फौजी संतोष सोनकर, शिक्षक राम प्रकाश, रोहित निषाद व राम उजागिर यादव हैं।
 
कार्यक्रम के आयोजक राम उजागिर यादव ने बताया कि कार्यक्रम दो चरणों में होगा। प्रथम चरण सुबह 8 बजे से 12 बजे तक शिक्षा आदि समाज निर्माण कार्य मोटिवेशन व द्वितीय चरण दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न छः विधाओं में सम्मान/पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी", मोस्ट प्रदेश कमेटी दाऊद खां, शिक्षक एनडी विद्रोही, पेरियार सम्भोले वर्मा, शिक्षक हरिचरन गौतम, संतराम निषाद उत्तर रेलवे, से.नि. एनटीपीसी रज्जन प्रसाद, मोस्ट सह संयोजक फौजी संतोष सोनकर, मोस्ट जिला संयोजक राकेश कुमार निषाद, इं. मनोराम वर्मा, वकील अहमद "मुन्नन", अमित अम्बेडकर, शेर अली, राकेश यादव, धर्मेंद्र निषाद, राज बहादुर कोरी, अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
 
 
Tags: Sultanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
ग्रामप्रधान हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 10 आरोपित गिरफ्तार
कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे श्रद्धालु की चक्के से कुचल कर मौत
सुसाइड नोट छोड़कर किसान ने लगाई फांसी, बोला मरने के बाद तेरहवीं नहीं कन्या भोज हो
महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्‌ढे में भरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत