20 पेटी अवैध शराब बरामद, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 20 पेटी अवैध शराब बरामद, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

IMG-20231225-WA0045
देवरिया। जिले की बनकटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोहनपुर टाडी टोला से एक मारुती सुजुकी बैगनार कार बीआर 29 ए सी 2487 के साथ 20 पेटी 182 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से विवेक पुत्र सतेन्द्र यादव, निवासी-रघुनाथपुर व प्रिंस यादव, पुत्र बीरेन्द्र यादव, निवासी ताड़ी टोला, हनपुर, थाना बनकटा, जिला-देवरिया को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

About The Author