प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार वाला ड्रोन हुआ दुर्घटनाग्रस्त , तीन महिला घायल

भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली एलईडी वैन बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत में मध्य विद्यालय परिसर पहुंची । जहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सरकारी कर्मियों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखते हुए योजनाओं से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोक सेवक नवीन चंद्र साह ने लाभार्थियों से जन संवाद भी किया । पंचायत के मुखिया श्वेता सिंह ने विकसित भारत हेतु संकल्प पत्र को सामूहिक रूप से एक स्वर से दोहराया । तत्पश्चात कृषि उपकरण ड्रोन का व्यवहारिक प्रदर्शन पायलट के द्वारा किया जा रहा था । उसी समय ड्रोन एक पेड़ से टकराया और असंतुलित होकर महिलाओं की झुंड पर गिर पड़ा । जिसके कारण तीन महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई । जिनमें शारदा देवी पति मुन्ना साह , रीता देवी पति विंध्याचल कहार एवं लीलावती देवी पति विद्यानंदन कहार का प्राथमिक इलाज बीडीओ अमित प्रताप सिंह और उक्त पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह , पूर्व मुखिया अमित कुमार सिंह की तत्परता से अनुमंडलीय अस्पताल धनगाई बिक्रमगंज में कराया गया । अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार तीनों महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है । कार्यक्रम के दौरान घायल तीनों महिला के प्रति पूर्ण सहानुभूति दिखाने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह , पूर्व मुखिया अमित कुमार सिंह , नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार और साथ ही साथ चिकित्सक मंडल ने भी पूरी तत्परता से घायलों का इलाज किया । कार्यक्रम स्थल पर पंचायत समिति सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद, सरपंच सतीश कुमार , पूर्व सरपंच संकटा सिंह, गिरजा सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
Tags:

About The Author

Related Posts