हाई कोर्ट में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई पांच जनवरी को
By Mahi Khan
On
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू रोड स्थित चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन खरीद मामले में जेल में बंद न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई अब पांच जनवरी को होगी। यह मामला गुरुवार को जस्टिस दीपक रोशन की कोर्ट में सूचीबद्ध था। मामले में याचिकाकर्ता की ओर से बहस पूरी हो चुकी है और अब ईडी की ओर से बहस की जा रही है। 18 सितंबर को ईडी कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उनकी ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। 31 जुलाई की रात 10:00 बजे ईडी ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन गलत ढंग से खरीदने का आरोप है। इस मामले में विष्णु अग्रवाल सहित 10 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।
Tags:
About The Author
Latest News
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
12 Sep 2024 17:47:02
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...