चैनमाउंटेन व सेट्रिंग पलटने से दो सगे भाई दबे, एक की दर्दनाक मौत
धमतरी। निर्माणाधीन रोड में चैनमाउंटेन व सेट्रिंग पलटने से वहां कार्य कर रहे मजदूर दो सगे भाई दब गए। दुर्घटना में एक भाई की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को ग्राम पालवाड़ी के पास निर्माणाधीन भारतमाला परियोजना रायपुर से विशाखापट्टनम रोड में चैनमाउंटेन व सेट्रिंग बिछाने के दौरान वह पलट गई। दुर्घटना में वहां कार्य कर रहे सिंघिया हीवन चैलाहा अजगरी मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार निवासी अमेरिका महतो 58 वर्ष और उनके सगे भाई बच्चा महतो दोनों दब गए थे, जहां अमेरिका महतो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि उनके भाई बच्चा महतो घायल था। किसी तरह उन्हें निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए धमतरी लाया गया। जहां उपचार जारी है। मृतक अमेरिका महतो के शव का पंचनामा पश्चात 22 दिसंबर की सुबह जिला अस्पताल धमतरी में पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में कराई जाएगी। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।