पीजी परीक्षा का रिजल्ट और कन्या उत्थान योजना में नाम जारी करने के लिए एमएसयू ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

पीजी परीक्षा का रिजल्ट और कन्या उत्थान योजना में नाम जारी करने के लिए एमएसयू ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पीजी सत्र 2021 - 23 फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने और कन्या उत्थान योजना में छात्राओं का नाम जोड़ने को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया। एमएसयू के छात्र नेता आदित्य मिश्रा, अमन सक्सेना, अनीश चौधरी व अमित मिश्रा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रों को एसटीइटी का फॉर्म भरने का तिथि जारी हैं, जिसके लिए पीजी का रिजल्ट जरुरी है। विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से रिजल्ट जारी करने का काम नहीं कर रहा हैं। कुछ दिन पहले थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी तो कर दिया गया लेकिन चौथे सेमेस्टर का कोई पता नहीं चल पा रहा है। संगठन की ओर से पिछले एक सप्ताह से रिजल्ट निकलवाने के लिए प्रयास हो रहा था लेकिन मांग पूरा नहीं होने पर आज आंदोलन का सहारा लिया गया है। वहीं कन्या उत्थान योजना में विश्वविद्यालय की गलती के कारण हजारों छात्राओं का पोर्टल पर नाम अपलोड नहीं किया जा सका हैं। जिससे छात्राएं काफी परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों से कुलसचिव ने वार्ता कर 4 दिनों में सभी विषय का रिजल्ट जारी करने कन्या उत्थान योजना का डाटा अपलोड किये जाने का आश्वासन देने के बाद छात्रों का प्रदर्शन खत्म हुआ। आंदोलन में नितीश कुमार, रमेश कुमार, सोनू, सुनील, अमरजीत, मो. मेराज, मो. मुर्तज़ा, मुकेश कुमार, महेश कुमार, कृष्णा कुमार, बलराम, विवेक कुमार, चन्दन सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts