सीडीओ ने किया जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ
बदायूँ। जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन से बच्चो के बस को हरीझंडी दिखा कर किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जल ज्ञान यात्रा प्रत्येक जिले में चयनित स्कूल के बच्चो का क्षेत्रीय भ्रमण द्वारा ज्ञान में अनौपचारिक बृद्धि के लिय जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत जनपदीय जल प्रशिक्षण का भ्रमण कराया गया। ब्लॉक सालारपुर ग्राम पंचायत सिगोई में पानी के टंकी का भ्रमण कराया गया, टंकी परिसर में बच्चो के द्वारा कला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम सोनी उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ौआ द्वितीय सुषमा उच्च प्राथमिक विद्यालय उनौला एवं तृतीय प्रियांक्षी उच्च प्राथमिक गभियाई पुरुस्कार बच्चो को दिया गया एवं समस्त स्कूलों को अलग से पुरुस्कार देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे बहुत ही उत्साहित रहे। अधिशासी अभियंता नरेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी, अवर अभियंता बृजेश प्रसाद और जसवंत जिला समन्वयक अमरजीत यादव, आई एस ए कोर्डिनेटर हसीब आईएसए एजेंसी के टीम लीडर ग्राम सचिव प्रधान मौजूद ग्राम निवासी आदि मौजूद रहे।