स्कूली बस ने साइकिल सवार  शिक्षिका को मारी टक्कर

स्कूली बस ने साइकिल सवार  शिक्षिका को मारी टक्कर

सलोन/रायबरेली। शनिवार सुबह सलोन जगतपुर मार्ग पर एक निजी स्कूली बस ने साइकिल सवार  शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी।घटना के दौरान शिक्षिका कान में इयरफोन लगाए हुए थी।वही बस की टक्कर लगते ही शिक्षिका उछलकर कई फीट दूर गिरी और उसके शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट आई है।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सीएचसी सलोन में भर्ती कराया।यहां से हालत बिगड़ने पर शिक्षिका को जिला अस्पताल रिफ़र किया गया है।घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला है।कोतवाली अंतर्गत सटवा गांव निवासी मनीषा मौर्या(19) वर्ष पुत्री  राम शरण मौर्य,साण्डा सैदन गांव मे स्थित डीजी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है।

शनिवार सुबह साइकिल  से शिक्षिका स्कूल के लिए निकली थी।वही सामने से निमिषा कान्वेंट विद्यालय की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी।सलोन जगतपुर मार्ग पर मदापुर तिराहे के समीप साइकिल सवार शिक्षिका मनीषा को बस ने जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्क्षयदर्शियो ने बताया कि युवती कान में इयरफोन लगाए हुई थी।बस की टक्कर लगते ही साइकिल समेत शिक्षिका कई फिट ऊपर से उछल कर सड़क पर पीठ की तरफ नीचे गिर गई।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर शिक्षिका को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद शिक्षिका की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया है।वही दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला है।निमिषा कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य रीना मिश्रा ने बताया कि स्कूली बस से सड़क हादसा हुआ है। हादसे में साइकिल सवार एक युवती को चोट आई है। बस चालक को विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नौकरी से निकाल दिया है।युवती की समुचित इलाज की व्यवस्था स्कूल प्रबन्धन देख रहा है।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि बस को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है।तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About The Author