यदि बिहारियों से लगाव है तो विशेष राज्य के दर्जे के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाले भाजपा नेता: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज कहा है कि बिहार के हित में उठने वाली हर मांग को राजनीति में घसीटना भाजपा की आदत बन चुकी है। उन्हें समझना चाहिए कि हर मुद्दा राजनीति के लिए नहीं होता। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से किसी दल विशेष को नहीं बल्कि बिहार की 14 करोड़ जनता को फायदा मिलेगा। इसका विरोध केवल वही कर सकता है जो बिहार को विकसित प्रदेश नहीं बनने देना चाहता हो। वक्त आ गया है कि भाजपा नेताओं को यह तय कर लेना चाहिए कि वह विशेष राज्य के मुद्दे पर बिहारियों के साथ हैं या उनके विरोध में।

उन्होंने कहा कि बिहार विशेष राज्य के दर्जे के लिए तय नियमों में से कई मापदन्डों को पूरा करता है। बिहार की सीमा दूसरे देश से भी लगती है और बिहार आर्थिक रूप से कमज़ोर भी हैं इसके अतिरिक्त यहां के कई जिले बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त हैं, जिसके कारण वहां आधारभूत संरचनाओं की कमी भी है। इसके बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में बहाने बाजी करना केंद्र सरकार के सौतेलेपन को दर्शाता है।

जदयू महासचिव ने कहा कि भाजपा नेताओं को यदि बिहारियों से थोड़ा भी लगाव है तो उन्हें केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का दबाव बनाना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि हम सभी पहले बिहारी हैं, इसीलिए अपने राजनीतिक दलों से पहले हमारी प्रतिबद्धिता अपने साथी बिहारियों से होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि बिहारी अपनी कर्मठता के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। यही वजह है कि अत्यंत सीमित संसाधनों के बाद भी बिहार की विकास दर पूरे देश में सर्वाधिक है। यदि केंद्र सरकार बिहार को कुछ वर्षों के लिए भी विशेष राज्य का दर्जा दे देती है तो बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर की गई नई घोषणाओं का असर आज घरेलू शेयर बाजार...
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया