'गांववासी' के पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

 'गांववासी' के पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

 । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में पार्टी के नेताओं और मंत्रियों ने वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत 'गांववासी' के पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय बलवीर रोड पर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन को भाजपा परिवार की अपूर्णीय क्षति बताया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत गांववासी का पार्थिव शरीर आज प्रातः बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय लाया गया। वहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , खिलेंद्र चौधरी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, खजान दास, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, सुरेश भट्ट, दान सिंह रावत, देवेन्द्र भसीन, राजेंद्र अंथवाल, मधु भट्ट, इंदुबाला समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं गांववासी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर समस्त भाजपा परिवार की तरफ से राज्य में अपने संस्थापक सदस्यों में शामिल गांववासी जी की पुण्यात्मा के प्रभु श्रीचरणों समाहित होने की कामना की। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य देने की प्रार्थना की। सीएम, सभी पूर्व सीएम समेत वरिष्ठ नेताओं ने अपने अग्रज गांववासी के पार्थिव शरीर को पार्टी ध्वज से लपेटा और उनकी अंतिम यात्रा को कंधा देते हुए अश्रुपूर्ण विदाई दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ''गांववासी'' के निधन को भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वे बतौर मंत्री, विधायक राज्य के विकास के लिए अतुलनीय योगदान तो दिया ही है। साथ ही उनके जैसे कुशल संगठनकों की अथक प्रयासों का परिणाम है कि गांव गांव कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब उनके बताए सिद्धांतों और रास्ते का अनुसरण कर, उत्तराखंड का दशक लेकर आएं।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गांववासी राज्य में पार्टी के उन चुनिंदा संस्थापकों में शामिल हैं जिनकी मेहनत से गांव गांव में पार्टी को जड़ों तक स्थापित किया है। बतौर राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरल, मिलनसार व सबकी चिंता करने वाला उनका व्यवहार सबके लिए अनुकरणीय है। साथ ही पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों को जीने वाली उनकी कार्यशैली पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा चलती फिरती इन्साइकलोपीडिया का काम करेगी। गांववासी ने अपना समूचा जीवन पार्टी के लिए खपा दिया है, उनके जाने से समूचा भाजपा परिवार गमगीन है। अब हम सबका प्रयास होना चाहिए कि राज्य के विकास को लेकर उनकी सोच को चरितार्थ बनाए रखा जाए।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा