निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने फैसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र से किया मतदान।

निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने फैसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र से किया मतदान।

संत कबीर नगर, 14 मई 2024 (सूचना विभाग)। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण एच आर पी जी कॉलेज खलीलाबाद में चल रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को डाक मत पत्र एवं ई0डी0सी0 से मतदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसी क्रम में  एच0आर0पी0जी0 कॉलेज खलीलाबाद के कक्ष संख्या -01 में विधानसभा मेहदावल का फैसिलिटेशन सेंटर बना है जबकि विज्ञान संकाय में खलीलाबाद एवं धनघटा विधानसभा का फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर पर आज विधानसभा मेहदावल में 10, विधानसभा खलीलाबाद में 73, विधानसभा धनघटा में 10 कार्मिकों के द्वारा डाक मत पत्र से मतदान किया गया, जबकि विधानसभा मेहदावल के कार्मिकों ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट(EDC) के लिए प्रारूप -12 क पर आवेदन किया गया, जिसके क्रम में संबंधित कार्मिकों को प्रारूप -12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, जिसके आधार पर संबंधित कार्मिक अपने निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ई0वी0एम0 से मतदान करेंगे। फैसिलिटेशन सेंटर दिनांक 19 मई तक संचालित रहेंगे। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक डाक मत पत्र से मतदान हेतु अपनी एपिक एवं निर्वाचन ड्यूटी आदेश की छाया प्रति के साथ प्रारूप 12 पर आवेदन अपने विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर आवेदन कर डाक मत पत्र से मतदान कर सकते हैं। इसी प्रकार जो कार्मिक प्रारूप 12 क पर अपनी एपिक एवं निर्वाचन ड्यूटी आदेश के साथ आवेदन करेंगे, उनको प्रारूप 12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जिससे वह अपनी निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ई0वी0एम0 से मतदान कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
ग्रामप्रधान हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 10 आरोपित गिरफ्तार
कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे श्रद्धालु की चक्के से कुचल कर मौत
सुसाइड नोट छोड़कर किसान ने लगाई फांसी, बोला मरने के बाद तेरहवीं नहीं कन्या भोज हो
महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्‌ढे में भरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत