सर्जन की सलाह : कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव से कैसे बचें : डाॅ. बीपी त्यागी
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
On
डॉ. बीपी त्यागी स्वास्थ्य प्रभारी राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल, एवं वरिष्ठ ईएनटी सर्जन प्रोफेसर डाॅ बीपी त्यागी ने आमजनों को बढ़ती बीमारियों से बचने के लिए दी खास जानकारी। कोविशील्ड वैक्सीन एस्ट्रा जेनेका ने बंद कर दिया है लेकिन जिस जिसको ये वैक्सीन लगी है वो कैसे बचें ?? अधिक कसरत करने से पीएफ 4 नामक प्रोटीन खून में अधिक निकलकर प्लेटलेट्स को एक साथ थक्के के रूप में जोड़ देता है, जो हार्ट व ब्रेन अटैक का कारक बनता है। जिसने कोविशील्ड लगाई हैं वो क्या करें??ज़्यादा एक्सरसाइज करने से बचे खून से तीन जाँच करायें, 1- serum PF4 levels चेक करायें 2-D-dimer levels चेक करायें 3- coagulation प्रोफाइल करायें हमेशा अपने पास डिस्प्रीन की गोली रखें, किसी भी इमरजेंसी में 1/2 यानि आधी गोली जीभ के नीचे रखें या अपने फ़ैमिली फिजिशियन से मिलें।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 12:56:33
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
टिप्पणियां