मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

बदायूं‌। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में स्वीप योजना, ईएलसी केन्द्र अवेयरनेस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रामजीलाल, नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में अभियान की विशेष तिथि 02 दिसंबर के अवसर पर भावी, पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु जागरूक करने हेतु किया गया।  नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से जनपद में संचालित है जो दिनॉक 09 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें ईएलसी क्लब व स्वीप के माध्यम से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 तक भावी युवा मतदाताओं को प्रेरित करके ऑनलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करायें। नगर मजिस्ट्रेट ने प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों, छात्र छात्राओं, नागरिकों से आव्हान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चला कर अधिक से अधिक पात्र नागरिको का अपने संस्थान के निकट ग्राम, मोहल्लों के निवासियों को जागरूक करके शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाये तथा कालेज, ईएलसी क्लब, पंचायतघर, सामुदायिक स्थान के सभी कर्मियों, छात्र-छात्राओं से इस आशय से प्रमाण-पत्र कर लिया जाये कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों में भावी वोटर्स को चिन्हांकन करके ऑन लाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण करायें व प्लानिंग करके जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जायें जिससे की किसी भी भावी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होने से न छूटे एवं विशेष तिथियों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ बैठेगें उनसे समन्वय बनाकर अधिक से अधिक भावी मतदाताओं का पंजीकरण करायें और नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से जागरूक किया जाये। 

सह-स्वीप प्रभारी सरवर अली ने प्राचार्यो से कहा कि पुनरीक्षण तिथियों में जनपद की स्वीप टीम तथा संस्थानों में संचालित स्वीप व ईएलसी क्लब आपस में पूर्ण समन्वय बनाकर लघु नाटिका, कविता, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके भावी मतदाताओं के मतदाता पंजीकरण करायें व विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भावी मतदाता सूची में अपना पंजीकरण वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से व ऑफ लाइन फार्म 6 के माध्यम से करा सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 2480 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं, जिसमें से 2000 विद्यार्थियों का मतदाता के रूप  में पंजीकरण है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित प्रेरक रंगोलियों का निर्माण किया गया तथा मतदाता जागरूकता पर विद्यार्थियों ने प्रभावी सम्बोधन भी किया इसके पश्चात नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर प्रोफेसर डा. राकेश कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा राजकीय महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्रों के बीएलओ के कार्यो का मौके पर निरीक्षण किया व निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करायें। जागरूकता कार्यक्रम में सह स्वीप प्रभारी नवीन कुमार शर्मा, डा. राजधारी यादव, डा. सतीश सिंह यादव, डा  सरिता यादव, डा  अंशू सत्यार्थी, स.लेखाकार संजीव कुमार सिंह गौर, कम्प्यूटर आपरेटर सुमित पटेल, फिरोज अहमद, सुशील सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला वाला पुल बाढ़ में बहा
मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा