मण्डलायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण 

अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश 

मण्डलायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण 

अव्यवस्था देख नाराज हुई मण्डलायुक्त ने डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
बरेली। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वन स्टॉप सेंटर में अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। वन स्टॉप सेंटर के मुख्य द्वार पर पानी भरा पाया तथा भवन की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं भी शिथिल पायी गयी साथ ही कैंटीन में भोजन भी सारणी के अनुसार बना नहीं पाया गया।
 
जिस पर मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्टीकरण 07 दिवस में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने केन्द्र के सभी दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। मण्डलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर में अभी तक कुल प्राप्त प्रकरण की संख्या 2658 है, जिसमें से 2601 प्रकरण का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है, 57 प्रकरण फॉलोअप प्रक्रिया के अंतर्गत विचाराधीन हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया गया
कि वन स्टॉप सेंटर की नियमावली के अनुसार वन स्टॉप सेंटर में पांच बेड का शेल्टर होम संचालित है,
 
IMG-20231117-WA0012जिसमें पांच दिवस तक महिलाओं को अल्पवास की सुविधा प्रदान की जा सकती है परंतु जनपद के विभिन्न थाने एवं बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में अल्पवास की सुविधा हेतु लाया जाता है। मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वन स्टाप सेन्टर में पिछले एक वर्ष में अल्पवास हेतु आई महिलाओं की संख्या का औसत एवं संबंधित शासनादेश के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से वन स्टॉप सेन्टर में आने वाली महिलाओं की संख्या तथा उनके अल्पवास हेतु नियत दिनों के संख्या बढ़ाने का सुझाव शासन को प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News

पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता
रायबरेली। आई.एम.ए. एकादश के डा. आशीष के 53 एवं टोनी के 35 रन की शानदार पारी की बदौलत एडवोकेट कप...
जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन- जिलाधिकारी
चकबंदी वादों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अभिनव पहल, ग्राम अदालत में चकबंदी वादों का होगा निस्तारण
महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म किया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात - रज्जू खान      
दिवंगत शिक्षक की धर्मपत्नी को सौंपा गया 40 लाख का चेक
कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप
डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी; एनाबेल सदरलैंड पर लगी ऊंची बोली, 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा