
मण्डलायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
On
अव्यवस्था देख नाराज हुई मण्डलायुक्त ने डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
बरेली। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वन स्टॉप सेंटर में अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। वन स्टॉप सेंटर के मुख्य द्वार पर पानी भरा पाया तथा भवन की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं भी शिथिल पायी गयी साथ ही कैंटीन में भोजन भी सारणी के अनुसार बना नहीं पाया गया।
जिस पर मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्टीकरण 07 दिवस में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने केन्द्र के सभी दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। मण्डलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर में अभी तक कुल प्राप्त प्रकरण की संख्या 2658 है, जिसमें से 2601 प्रकरण का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है, 57 प्रकरण फॉलोअप प्रक्रिया के अंतर्गत विचाराधीन हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया गया
कि वन स्टॉप सेंटर की नियमावली के अनुसार वन स्टॉप सेंटर में पांच बेड का शेल्टर होम संचालित है,

Tags: Bareilly
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 16:44:46
रायबरेली। आई.एम.ए. एकादश के डा. आशीष के 53 एवं टोनी के 35 रन की शानदार पारी की बदौलत एडवोकेट कप...