नमो कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

सेमीफाइनल में पहुंची बी.आर.एस. एकेडमी

नमो कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

बस्ती - प्रधानमंत्री खेलो इंडिया को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरूवार को शहिद सत्यवान सिंह स्टेडियम में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने किया।
मुख्य अतिथि बस्ती किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। वही खेल के माध्यम से भी अपने करियर बनाकर आगे बढ़या जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा समाज के सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। वही खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर भी काफी सजग हैं। उसी का परिणाम है कि भारत ने अंतरर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एक सौ से अधिक पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। प्रथम मैच बस्ती फाइटर कुदरहा बनाम आर.आर.बेकर्स में बस्ती फाइटर  विजेता रही। दूसरा मैच बी.आर.एकेडमी बनाम जय अंबे मित्र मंडली में बी.आर.एस एकेडमी विजेता रही। तृतीय मैच जय अंबे दुबौलिया बनाम पी.एस.स्पोर्ट्स के बीच हुआ जय अंबे विजेता रही चतुर्थ मैच बस्ती फाइटर विजेता रही। 5वा मैच बी.के एकेडमी  ने जीता।6 वा मैच बी .आर.एस एकेडमी ने जीता।7 वा मैच आर.आर.वेकर्स ने जीता।आज का आठवां मैच वी.आर.एस. एकेडमी ने जीता। नौवाँ मैच जय अंबे मित्र मंडल  ने जीता। और अंत मे प्रथम सेमीफाइनल मैच बी.के.एकेडमी एवम बी.आर.एकेडमी के बीच मे हुआ सेमीफाइनल में बी.आर.एस. एकेडमी विजयी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिलीप पाण्डेय ने कहा कि नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से गांव में रहने वाले परिवार के बच्चे बच्चियां अपने खेल क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं की कुल 36 टीम ने भाग लिया। वही विजेता एवं उपयोगिता टीमों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।  संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री नागेंद्र बहादुर सिंह ने किया। जिला कबड्डी संघ के सचिव राम सिंह के सहयोग से प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय  महामंत्री रामानंद शुक्ला,ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह रघुनाथ सिंह पवन कसौधन सुरेश चंद्र त्रिपाठी प्रमोद पांडे,विकास उपाध्याय, राधे श्याम ,सीताराम, रविचंद्र अमीर चंद्र गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी अजीत शुक्ल ,महामंत्री अमृत वर्मा,पवन चौधरी,गौरव त्रिपाठी सुनील पांडे, संदीप पाण्डेय,अंकित त्रिपाठी,स्नेह पांडे आलोक पाण्डेय,लवकुश, चुरकी बाबा,,सतीश पाण्डेय, उमेश तिवारी, नीरज त्रिपाठी, विकाश मिश्रा,अशोक कुमार उपाध्याय, रिंकू पाठक,अरुण चौधरी,मनोज सिंह,पंकज श्रीवास्तव, ओम श्रीवास्तव आदि पदाधिकारीगण एवं आदि लोग  थे।

12

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री सपा नेता के घर पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री
बांदा। जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में संचालित एक...
ग्रामप्रधान हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 10 आरोपित गिरफ्तार
कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे श्रद्धालु की चक्के से कुचल कर मौत
सुसाइड नोट छोड़कर किसान ने लगाई फांसी, बोला मरने के बाद तेरहवीं नहीं कन्या भोज हो
महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्‌ढे में भरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत