lनेपोटिज्म पर जावेद अख्तर का बयान, इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद नहीं चल सकता

lनेपोटिज्म पर जावेद अख्तर का बयान, इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद नहीं चल सकता

मशहूर गीतकार, शायर जावेद अख्तर ने आज भी अपनी शायरी में जवानी को बरकरार रखा है। जावेद अख्तर अपने निडर स्वभाव और बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। जावेद अख्तर ''नेपोटिज्म'' को लेकर अपने हालिया बयान की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जावेद अख्तर ने ये बयान एक इवेंट के दौरान दिया। हाल ही में जावेद अख्तर, उनकी बेटी और डायरेक्टर जोया अख्तर और सिंगर अंकुर तिवारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने कई विषयों पर टिप्पणी की। जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया की आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर कमेंट किया। इस फिल्म में कई स्टार्स के बच्चे काम करते नजर आ रहे हैं। फिर जावेद अख्तर ने भी नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया।

जावेद अख्तर ने दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद नहीं चल सकता। उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के बारे में अक्सर बात की जाती है, मुझे लगता है कि नेपोटिज्म हर जगह हो सकता है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हो सकता। इस क्षेत्र में अगर कोई कलाकार आपको पसंद आता है तो ही उसे आगे काम मिलता है। सिनेमा में आप किसी को स्टार नहीं बना सकते, केवल दर्शक ही स्टार बनाते हैं।'

इसके साथ ही जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया के बयान की पुष्टि करते हुए आगे कहा, 'हम अपनी जिंदगी पर फिल्में बनाते हैं, आज जोया जोखिम उठा कर फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं और अगर इससे नुकसान भी होता है तो वह ऐसा करेंगी। इसलिए उन्हें यह चुनने का पूरा अधिकार है कि वह किसे अपनी फिल्म में लेना चाहती हैं, इस बारे में कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। यह उनका प्रोजेक्ट है और वह इसके पीछे मजबूती से खड़ी हैं।'

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
नई दिल्ली । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें संस्करण के बचे हुए आठ मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)...
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक
'सुदर्शन चक्र' ने अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज तक पाकिस्तान के हमलों को  किया नाकाम