बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत बैठक कर, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत बैठक कर, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

महोबा- जनपद में आगामी 17-18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार महोबा में ब्रीफिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया । बताया गया कि जनपद महोबा में दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को 18 केन्द्रों पर ऑफलाइन दो पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा समय क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें कुल 8472 परीक्षार्थी शामिल होगें । उक्त उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराए। 
 
जाने व जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधि0/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई, बैठक में पुलिस भर्ती बोर्ड से प्रदत्त निर्देशो की बिंदुवार जानकारी प्रदान करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सम्बन्धित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रअन्तर्गत अवस्थित परीक्षा केन्द्रों स्वयं भ्रमण कर गहनता से मूलभुत सविधाओं जैसे-पानी, बिजली, बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर लें साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण यथा- सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्सटेग्यूसर आदि उपलब्ध/कार्य कर रहें हैं अथवा नहीं कमी पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक से संवाद कर व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Tags: Mahoba

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला वाला पुल बाढ़ में बहा
मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा