जेडीयू भी अपने विधायकों को बचाने के लिए अलर्ट

जेडीयू भी अपने विधायकों को बचाने के लिए अलर्ट

पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है। विपक्ष द्वारा खेला का दावा हवा-हवाई है। विपक्ष का मंसूबा कामयाब नहीं होगा। सत्ता गंवाने के बाद विपक्षी कुनबा राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुका है। यही वजह है कि बिना किसी बात के हो हल्ला मचाए हुए है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी को तोड़ना असंभव है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की ओर से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए आधारहीन व बेतुकी बयानबाजी की जा रही है। इसका कोई राजनैतिक औचित्य नहीं है।जोड़-तोड़ की राजनीति करने वालों का मंसूबा कभी सफल नहीं होगा।

अंत में उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। एनडीए को 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। यह बहुमत से छह अधिक है। साफ तौर पर सत्ता का गणित एनडीए के पक्ष में है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दरअसल विपक्ष रो अपने साथ ही खेला होने का डर सता रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने दल के सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है। दूसरे के घरों में तोड़-फोड़ की साजिश रचने से पहले विपक्ष को अपने घर की चिंता करनी चाहिए।

जेडीयू भी अपने विधायकों को बचाने के लिए अलर्ट
जदयू अपने विधायकों को एक साथ दिखाने को ले भोज का माध्यम अपनाया है। सोमवार को विधानमंडल बजट सत्र के आरंभ के दिन ही फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट के दो दिन पहले से ही विधायक पटना में एक साथ दिखें, यह व्यवस्था की जा रही। इसके लिए भोज को माध्यम बनाया जा रहा।

शनिवार को जदयू कोटे से मंत्री बने श्रवण कुमार के आवास पर भोज का आयोजन होना है। इस भोज में शामिल होने के लिए जदयू ने अपने सभी विधायकों को आमंत्रित किया है। यह भी संभव है कि मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी वहां मौजूदगी रहे। रविवार को मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जदयू विधायकों के भोज की खबर है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में...
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला वाला पुल बाढ़ में बहा
मानसूनी बारिश में 19 की मौत, बाढ़ का खतरा बढ़ा