चालकों को निर्देश देते टीएसआई। 

शराब पीकर न चलायें वाहन: टीएसआई

चालकों को निर्देश देते टीएसआई। 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर मौनी अमावस्या मेले को सकुशल सम्पन्न कराने को निर्देशों में सीओ यातायात राजकमल की देखरेख में यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने रेलवे स्टेशन के पास टैम्पो-ई-रिक्शा चालकों से वार्ता कर श्रद्धालुओं को सही ढंग से यात्रा कराने को कहा। गुरुवार को यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने मौनी अमावास्या बाबत टैम्पो व ई-रिक्शा चालकों से वार्ता कर कहा कि निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियों को वाहन में न बैठायें। पायदान या छत पर यात्रियों को न बैठायें। मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाये। यात्रियों को बैठाते-उतारते समय वाहन को सड़क किनारे खड़ा करें। श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया ही लें। श्रद्धालुओं से अच्छा बर्ताव करें। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां