सपा एमएलसी द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा, बीमा, गुजारा भत्ता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना सराहनीय - अरुणेश श्रीवास्तव
बस्ती - समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने नियम 115 के अंतर्गत सदन में पत्रकारों की सुरक्षा, बीमा, गुजारा भत्ता, आवास एवं उन्हें मूलभूत सुविधा प्रदान किए जाने की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। विधान परिषद में आशुतोष सिन्हा द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट करने पर समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुणेश कुमार श्रीवास्तव ने संगठन की तरफ से आभार प्रकट किया है।
जिलाध्यक्ष अरुणेश श्रीवास्तव ने उम्मीद जताई है कि पत्रकारों के सुरक्षा एवं हितों के लिए एमएलसी आशुतोष सिन्हा के द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दे पर सरकार द्वारा अवश्य ही ध्यान दिया जाएगा। अरुणेश श्रीवास्तव ने कहा कि सदन सदन में सपा एमएलसी आशुतोष सिंह द्वारा पत्रकारों के सुरक्षा, गुजारा भत्ता, जीवन बीमा, आवास एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना एक सराहनीय कदम है। पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे अनेक बिंदुओं को उठता रहता है जिससे उसके ऊपर जान का खतरा बना रहता है। इसके अलावा अनेक पत्रकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है। इसलिए हमें विश्वास है कि आशुतोष सिन्हा के द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट करने और कार्यवाही की मांग पर सरकार जरूर विचार करेगी और पत्रकार के हित के लिए फैसला लेगी।
About The Author

टिप्पणियां