नही रहें अभिरंजन उर्फ अभय चौधरी,शोक की लहर
By Bihar
On
दलसिंहसराय (स्मस्तीपुर) । रामपुर जलालपुर निवासी अभिरंजन चौधरी उर्फ अभय पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि जिनका आज निधन हो गया जिससे गांव में शोक की लहर छाई हुई है जो की अपने पीछे भरा पूरा परिवार पत्नी दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए दिवगंत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं दिवगंत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है है। इस शोक की घड़ी में सुमित भूषण चौधरी उर्फ विपुल जी निवर्तमान मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रामपुर जलालपुर कन्हैया लाल चौधरी पूर्व प्रखंड प्रमुख दलसिंहसराय बालेंदुशेखर आयुष झा अनिल सिंह कृष्ण मुरारी चौधरी मुकेश चौधरी धर्मेंद्र चौधरी श्रीनिवास चौधरी धीरज चौधरी उपस्थित थे और इनका अंतिम संस्कार सिमरिया घाट में किया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 14:51:25
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने गौकशी करते हुए एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके चार साथी...
टिप्पणियां