विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन
लखनऊ । विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। सपा के विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर बने पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच सदन में अभिभाषण करने पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने भी सपा के सदस्यों ने नारेबाजी की। सपा नेताओं ने राज्यपाल वापस जाओ...गो बैक के नारे लगाये।
उल्लेखनीय की गुरुवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। सभी दलों के नेताओं ने सत्र की शुरुआत शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने की बात पर अपनी सहमति दी थी।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां