सऊदी में हाजी सेवक आवेदन का सर्कुलर जारी

सऊदी में हाजी सेवक आवेदन का सर्कुलर जारी

लखनऊ। हज यात्रियों की सुविधा को सऊदी अरब में खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) के आवेदन के लिए हज कमेटी आफ इण्डिया ने सकुर्लर-4 जारी कर दिया है। उप्र राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एसपी तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट पर किया जायेगा व निर्धारित प्रपत्र अपलोड किये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2024 है।
 
प्रत्येक 300 हज यात्रियों पर 01 खादिमुल हुज्जाज का चयन होना हैे। महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिलाओं की संख्या बिना महरम महिलाओं की श्रेणी में 300 महिलाओं पर 01 महिला खादिमुल हुज्जाज का चयन किया जायेगा। मशीन पठित पासपोर्ट जो 15 फरवरी, 2024 या उससे पूर्व जारी हों एवं उसकी वैद्यता 31 जनवरी, 2025 तक होना आवश्यक है। पुरुष/महिला आवेदक जिनकी आयु 31 मार्च 2024 को 50 वर्ष से अधिक न हो। खादिमुल हुज्जाज के रुप में हज-2023 में जाने वाले व दो बार से अधिक बार जाने वाले कर्मचारी अर्ह नहीं होंगे।
 
आवेदक का हज या उमराह किया होना आवश्यक है। आवेदक सरकारी, सरकार के अधीन पब्लिक सेक्टर अण्डटरेकिंग/संवैधानिक संस्था के होना आवश्यक है। अस्थायी, अंशकालिक, सीजनल, आउटसोर्स, संविदा, तदर्थ कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकेंगे। वरिष्ठ अधिकारी जैसे केन्द्र व राज्य सरकार में क्लास-ए या समकक्ष अधिकारी आवेदन नहीं कर सकेंगे। राज्य हज समिति एवं स्टेट वक्फ बोर्ड से कुल कोटे के 15 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी नामित नहीं किये जाएंगे। नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। हुज्जाज को इण्टरनेट व स्मार्ट फोन के उपयोग से अभ्यस्त होना आवश्यक है। आवेदक को सऊदी अरब द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन के अनुमन्य डोज प्राप्त होना आवश्यक है। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी
नई दिल्ली। अमेरिका ने पारस्परिक टैरिफ निलंबन को 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इस कदम से भारतीय...
शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर