विपक्ष को समाप्त कराने के लिए राजनीतिक हथियार बन चुकी ईडी : आप

विपक्ष को समाप्त कराने के लिए राजनीतिक हथियार बन चुकी ईडी : आप

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)केंद्रीय जाँच एजेंसी नहीं बल्कि विपक्ष को चुप कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजनीतिक हथियार बन चुकी है।

‘आप’ की वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि आज ईडी केंद्रीय जाँच एजेंसी नहीं बल्कि विपक्ष को चुप कराने के लिए भाजपा का राजनीतिक हथियार बन चुकी है। भाजपा के शासन में ईडी का स्तर इस कदर गिरा चुका है कि अब ईडी, भाजपा नेता का विरोध करने वाले दो बुजुर्ग ग़रीब किसानों को समन भेज रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ सिर्फ़ पीएमएलए के तहत ईडी से केस इसलिए करवाती है क्योंकि इसमें जमानत मिलना लगभग असंभव है। पीएमएलए आतंकवाद और ड्रग तस्करी को रोकने के लिए बना था पर ईडी इसका इस्तेमाल भाजपा के विरोधियों को जेल में रखने के लिए कर रही है।

सुश्री आतिशी ने कहा कि ईडी ने तमिलनाडु के दो बुजुर्ग किसानों जिनके बैंक खाते में मात्र 450 रुपये है, पर पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया। इन किसानों को समन करने का असली कारण इनका भाजपा नेताओं का विरोध करना था। आज यदि देश में किसी की भाजपा से दुश्मनी है तो आप पर ईडी का केस किया जाएगा। इन किसानों के साथ भी यही हुआ।

उन्होंने कहा,“ यह पूरे देश ने देखा कि छगन भुजबल जिनपर महाराष्ट्र सदन स्कैम में 870 करोड़ के घोटाले का आरोप था, जिनपर ईडी का केस चल रहा था। भाजपा में शामिल होते ही ईडी ने अगली सुनवाई में मुंबई उच्च न्यायालय के सामने कहा कि उनकी केस की फाइल खो गई है, इसलिए वह केस बंद करना चाहते हैं।”

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल