महापौर कामिनी राठौर ने किया गौशालाओ का निरीक्षण
फिरोजाबाद, महापौर कामिनी राठौर द्वारा हिरनगांव गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की, पशु चिकित्साधिकारी सन्तोष पाल द्वारा अवगत कराया गया, कि गौशाला में 183 नन्दी गौवंश है। गौवंशों के लिए भूसा एवं साढे तीन कुण्टल राउत गौशाला में पाया गया।
महापौर द्वारा पशु चिकित्साधिकारी डॉ० सन्तोष पाल को निर्देश दिये गये, कि गौशाला में हरा चारा, भूसा, एवं राउत आदि नन्दी गौवंशों को समय से डाला जाये तथा गौवंशों को सर्दी के कारण उन्हें झूल से ढकने के निर्देश दिये , साथ ही यह भी निर्देशित किया गया। कि गौवश को सर्दी से बचाव हेतु अलाव की भी व्यवस्था की जाये।
तत्पचात् आर्य नगर गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौवंशों के नीचे गोबर आदि पड़ा हुआ था। तथा गौशाला में राउत एवं हरा चारा नहीं पाया गया।
जिस पर महापौर द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। पशु चिकित्साधिकारी को गौवंशों के लिए हरा चारा, राउत और भूसा आदि की समुचित व्यवस्था रखने एवं समय से खिलाये जाने के निर्देश देते हुए कहा , कि सर्दी से बचाव हेतु झूल आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाये, जिससे कोई भी गौ माता अथवा गौ वंश बीमार न होने पाएं।
तत्पश्चात् सायं कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हरा चारा, भूसा, राउत आदि पाये गये। तथा 02 गौवंश बीमार थीं। जिनके इलाज कराये जाने एवं गौवंशों को समय से चारा डालने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिये गये।
उसके बाद में नगला पानसहाय नव-निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि निरीक्षण में गौशाला की बाउण्ड्रीवॉल कराकर गेट चढ़ा दिया गया है, परन्तु मिट्टी भराव, इण्टरलॉकिंग, टिनशैड डालने का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में महापौर द्वारा आशीष शुक्ला अधिशासी अभियन्ता सिविल एवं राकेश कुमार अवर अभियन्ता सिविल को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद विजय शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी सन्तोष पाल, अधिशासी अभियन्ता आशीष शुक्ला, अवर अभियन्ता राकेश कुमार , अजय मिश्रा, संजय भारद्वाज एवं अन्य गणमान्य क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।