चेयरमैन कांधला के वादे क्या जुमले साबित होगे?
On
शामली । चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करने वाले कांधला चेयरमैन नजमुल इस्लाम अभी तक सड़क का एक छोटा सा टुकड़ा भी नही बनवा पाए। कांधला के मुख्य मार्ग पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से मरकज वाली मस्जिद तक सड़क बननी हे जो दो हिस्सो में बनेगी ।इसके पहले हिस्से का कार्य पुराने पंजाब नेशनल बैंक तक होना है जिसपर 10 नवंबर से कार्य चल रहा है ये सड़क का छोटा सा टुकड़ा लगभग 150 मीटर होगा जिस पर कार्य चलते हुए 2 महीने होने को है जिस कारण यहां रहने वाले लोग और दुकानदार परेशान हैं जिसको लेकर कांधला व्यापार मंडल ने पिछले सप्ताह नगर पालिका पहुंचकर पालिका अध्यक्ष से कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जताई थी जिस पर पालिका अध्यक्ष ने 6 दिन में सड़क का कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया था लेकिन पूरा सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कार्य वही का वही है।
क्या इस तरह पालिका अध्यक्ष बने नजमुल इस्लाम अपने वादों पर खरा उतर पायेंगे उनके इस धीमी गति के कार्य को देखकर तो ये प्रतीत होता है कि वो नही चाहते की कार्य जल्दी हो क्योंकि की जब ये कार्य पूरा हो जाएगा तो चुनाव के वक्त विकास के लिए किए गए वादे पूरे करने होगे इसलिए उम्मीद ये जताई जा रही है कि जितना समय इस छोटे से सड़क के टुकड़े में लग जाए तो वो अपने किए वादों से बचे रहेंगे लेकिन क्या इस तरह वो कांधला की जनता को बेवकूफ बनाने में कामयाब होगे आखिर कांधला की सीधी साधी जनता कैसे भूल सकती हैं की उन्होंने उनसे विकास के नाम पर वोट लिया हुआ है।अभी तो कांधला में स्वच्छ फिल्टर पानी, पूरा कांधला सीसी टीवी कैमरे, अच्छी साफ सफाई, ग्रीन कांधला, जल निकासी, अच्छी सड़के, सिविर की मरम्मत, चार मैरिज हॉल, एक डिग्री कॉलेज, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, एक स्टेडियम और रोजगार के वो काम जिस पर कांधला की जनता ने इनको चेयरमैन चुना है होने बाकी है।
Tags: Shamli
About The Author
Latest News
वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे फार्मेसिस्ट : सुनील यादव
15 Sep 2024 19:46:37
लखनऊ। हर दिन फार्मेसी सेवा स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा कर रहा है। इसलिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मेसिस्ट द्वारा इस...