डेविड वार्नर की जगह लेना कठिन होगा: पैट कमिंस
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की जगह लेना मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर वॉर्नर का शानदार टेस्ट करियर शनिवार को उनके घरेलू स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट की जीत के साथ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की।। चौथे दिन दोपहर के ठीक बाद वॉर्नर की 57 रनों की शानदार आखिरी पारी को ऑफ स्पिनर साजिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट कर समाप्त किया, उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत से 11 रन पीछे थी। पैट कमिंस ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "डेवी की जगह लेना कठिन होगा। वह मूल रूप से पिछले दर्जनों वर्षों से हर मैच खेल रहे हैं। उनका विशाल व्यक्तित्व है, जब भी वह बाहर निकलते हैं तो जिस तरह से खेलते हैं, वह वास्तव में खेल को स्थापित कर देते हैं। उनका प्रतिस्थापन कठिन होगा।" वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में 112 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 44.60 की औसत से 8,786 रन बनाए, जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।