शराब पीने से रोकने पर दो पक्षों में मारपीट, 12 पर केस दर्ज

शराब पीने से रोकने पर दो पक्षों में मारपीट, 12 पर केस दर्ज

राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटाबैरसिया में शराब पीने से रोकने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम छोटा बैरसिया कंजरडेरा निवासी सोनू (26) पुत्र अटलबिहारी कंजर ने बताया कि बीती रात शराब पीने से रोकने पर गांव का रामबाबू पुत्र प्रताप, उसका बेटा अजय, सुरेन्द्र, अरविंद, बलराम पुत्र ओमप्रकाश और उसका भाई अभिषेक गाली-गलौंज करने लगा, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं सुरेन्द्र (18) पुत्र रामबाबू कंजर निवासी नई दिल्ली छोटा बैरसिया ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर सोनू पुत्र अटलबिहारी, उसके भाई पिंटू, रोहित, रामनिवास पुत्र जगदीश और विनोद पुत्र भगवानसिंह कंजर ने गालियां देते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 352, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

 

 

Tags:

About The Author