नैथानी हुए झाँसी के नए डीआईजी, जोगेन्द्र कुमार कानपुर भेजे गए
2010 बैच के आईपीएस हैं नैथानी, पत्नी भी हैं आईआरएस
On
झांसी। झाँसी परिक्षेत्र के नए डीआईजी कलानिधि नैथानी होंगे। फिलहाल वे अलीगढ़ में एसएसपी के पद पर तैनात थे। झांसी डीआईजी जोगेन्द्र कुमार को कानपुर परिक्षेत्र भेजा गया है। 2010 बैच के आइपीएस कलानिधि नैथानी एक पुलिस अधिकारी के रूप में हर जरूरतमंद को न्याय दिलाने और पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय विकसित करने को प्राथमिकता मानते हैं। पुलिसकर्मियों को उनका दायित्व याद दिलाना और लोगों की सेवा के लिए प्रेरित करना कलानिधि नैथानी की खासियत रही है ।
हमेशा से कानून के दायरे में रहकर ड्यूटी करना और अपराध को नियंत्रित करना इनका मकसद रहा है। कलानिधि नैथानी मूलत: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के हैं । इनकी माँ कुसुम नैथानी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रही हैं तो पिता उमेश चंद्र नैथानी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत हैं । कलानिधि नैथानी की प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी में हुई और इंटरमीडिएट आर्मी स्कूल मथुरा से किया। इसके बाद पंतनगर से बीटेक किया और पुलिस प्रबंधन में उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट भी किया।
भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान इंजीनियर भी रहे । 2010 बैच में भारतीय पुलिस सेवा में सफलता मिली । इनकी पत्नी दीप्ति चंदोला आईआरएस हैं। कलानिधि नैथानी पूर्व में एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली, एसपी पीलीभीत , एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़,कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद,पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर रहे है।
Tags: Jhansi
About The Author
Latest News
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
13 Sep 2024 04:42:13
ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ...