मौरंग लदे डंपर के चढ़ते ही पुल हुआ धराशायी
चालक परिचालक ने कूद कर जान बचाई
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र के रहुला जफरपुर मार्ग पर गनीपुर गांव में गहा नदी पर बना पुल का एक हिस्सा शुक्रवार को ढह गया जिसमें दो लोग बाल बाल बच गये। जानकारी के अनुसार नगर औरई से मौरंग लदा ट्रक गनीपुर आ रहा था जैसे ही वो गहा नदी पर बने पुल पर चढ़ा वैसे डंपर का पिछला हिस्सा पुल के अंदर घुस गया और चालक परिचालक ने कूद कर जान बचाई।
हादसा होते ही आसपास से लोग राहत बचाव के लिये दौड़े लेकिन चालक परिचालक पहले ही कूद चुके थे। हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी पुराना होने के चलते काफी जर्जर हो चुका था। जिसकी कयी बार शिकायत की जा चुकी थी। यहीं नहीं दैनिक "तरुणमित्र" ने भी जर्जर पुल की खबर को प्रमुखता से छापा था।
लेकिन लोक निर्माण विभाग ने खबरों को नजरअंदाज कर दिया। जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। पुल करीब पचास साल पुराना बताया गया है। जो रहुला फत्तेपुर गनीपुर और पन्यौडा गांव को आपस में जोड़ता था। यही नहीं कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नानार्थियों को पुलिस प्रशासन इसी रास्ते से घरों को जाने के लिए कहती थी ताकि कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर जाम न लगे।