हिंदी भवन में संभागीय नाट्य समारोह का शुभारंभ किया गया : ललित जायसवाल

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

हिंदी भवन में संभागीय नाट्य समारोह का शुभारंभ किया गया : ललित जायसवाल

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित एव हिंदी भवन समिति के सहयोग से आज दिनांक 4 जनवरी को हिंदी भवन लोहिया नगर में सम्भागीय नाट्य समारोह का शुभारंभ किया गया।जिसमें बैक स्टेज प्रयागराज की ओर से बाजी नामक नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नाटक प्रेमियों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। नाट्य कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने समारोह की काफी सरहाना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अतुल गर्ग विधायक गाजियाबाद। इस दौरान कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार, ललित जायसवाल, सुभाष गर्ग, श्रीमती शैलजा, प्रथ्वी सिंह कसाना, बल्देवराज शर्मा, राज कौशिक, जयवर्धन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

IMG-20240104-WA0009IMG-20240104-WA0010

Tags:

About The Author