शोभित भटनागर को मिला डीएफसीसीआईएल में परिचालन एवं व्यवसाय विकास के पद का अतिरिक्त प्रभार

शोभित भटनागर को मिला डीएफसीसीआईएल में परिचालन एवं व्यवसाय विकास के पद का अतिरिक्त प्रभार

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक शोभित भटनागर ने गुरूवार को डीएफसीसीआईएल में परिचालन एवं व्यवसाय विकास के पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है।श्री भटनागर 1992 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी हैं। डीएफसीसीआईएल का कार्य शीघ्र ही पूरा होने वाला है। उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण समय पर कार्यभार संभाला है जब संगठन परिचालन चरण में प्रवेश कर रहा है। एक उत्कृष्ट टेक्नोक्रेट श्री भटनागर को 27 सितम्बर 2021 से 09 मार्च 2023 तक डीएफसीआईएल में समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) परिचालन और व्यवसाय विकास के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त है।

इससे पहले उन्होंने कॉनकॉर में समूह महाप्रबंधक (वाणिज्यिक और परिचालन), उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य माल परिवहन प्रबंधक (सीएफटीएम) और मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) एवं सीएफटीएम, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के रूप में कार्य किया। वह उत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (डीसीओएम) माल परिचालन सूचना प्रणाली (एफओआईएस) और रेलवे बोर्ड के कम्प्यूटरीकरण एवं सूचना प्रणाली (सीआरआईएस) के निदेशक पद पर भी रहे हैं।

श्री भटनागर उस टीम का अंग थे जिसने 1999-2000 में एफओआईएस का प्रोटोटाइप विकसित किया था, जहां उन्होंने प्रोटोटाइप एप्लिकेशन को प्रोग्राम किया था। वह रेलवे बोर्ड की निदेशक स्तर की उस समिति के संयोजक थे, जिसने मांग के ई-पंजीकरण और रेलवे रसीद के इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन (ई-टीआरआर) के लिए प्रक्रिया विकसित की थी। श्री भटनागर ने श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर से बीई (कंप्यूटर साइंस) किया है।

Tags: Prayagraj

About The Author