तपोभूमि मेले से हुई सात लाख से अधिक आय
सुमेरपुर-हमीरपुुर। श्रीगायत्री महायज्ञ की 67वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रांगण में लगे विशाल मेले से मेला कमेटी को 7 लाख 17 हजार 460 रुपए की आमदनी हुई है। खर्च काटकर मेला कमेटी ने यज्ञ कमेटी को 6 लाख 61 हजार 810 रुपए की धनराशि सुपुर्द की है। विगत माह श्री गायत्री महायज्ञ की 67वीं वर्षगांठ के दौरान लगे मेले से मेला कमेटी को दुकानदारों से 7 लाख 17 हजार 460 रुपए की आमदनी हुई है। मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल और टिंकू पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को मेला कमेटी ने 55 हजार 550 रुपये काटकर शेष धनराशि यज्ञ कमेटी के सदस्यों को सुपुर्द की है। धनराशि की सुपुर्दगी के दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष राहुल उर्फ टिंकू पालीवाल, सदस्य डा नरेश शर्मा, बउआ द्विवेदी, आल्हा सिंह, अज्जू मिश्रा, राधे शुक्ला, अनूप त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष करीब 1 लाख 15 हजार की अधिक आय हुई है।