पुलिस ने बरामद किया 5 किलो 700 ग्राम का गांजा
मौदहा का पूर्व सभासद गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार
सुमेरपुर-हमीरपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे में गांजा सप्लाई करने आ रहे मौदहा के पूर्व सभासद और उसकी सहयोगी महिला को इंगोहटा के समीप से हाईवे में गिरफ्तार करके 5 किलो 700 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। चर्चा है कि यह लोग छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करते हैं। इंगोहटा पुलिस चैकी इंचार्ज शिवम पांडे ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे में गांजा सप्लाई करने आ रहे मौदहा के इलाही तालाब निवासी पूर्व सभासद मोइन खान व उसकी सहयोगी महिला नइमा परवीन निवासी साजन तालाब मौदहा को गिरफ्तार करके उनके पास से 5 किलो 700 ग्राम सूखा गांजा बरामद कर न्यायालय भेजा है। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। चर्चा है कि यह लोग छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर जनपद में सप्लाई करते हैं। गिरफ्तारी के दौरान इंगोहटा पुलिस चैकी इंचार्ज शिवम पांडे के साथ हेड कांस्टेबल फूलचंद, कांस्टेबिल शुभम, महिला आरक्षी मंजू देवी मौजूद रहे।