मोदी की गारंटी को घर घर पंहुचा रही है : भाजपा
On
उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपनी विचारधारा के साथ समाज के अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं यही स्वप्न हमारे प्रधानमंत्री का है प्रत्येक कार्यकर्ता का इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आने वाली है घर घर बता रहे हैं। और उस गाड़ी के साथ जाकर उनको योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह बात जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने फतेहपुर चौरासी के फखरापुर में आयोजित विकसित भारत के कार्यक्रम में कही। उन्होंने आगे कहा कि उज्जवला योजना से माताओं को मिली मोदी की गारंटी सौभाग्य योजना से घर रोशन कर मिली मोदी की गारंटी स्वच्छ भारत से शौचालय बना मिली स्वच्छता की गारंटी सभी को पक्के मकान की गारंटी मिल रही है।
जिले की 18 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें भाजपा जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं ने पंहुचकर उपस्थित लोगों के साथ संवाद कर मोदी की गारंटी को बता विकसित भारत की शपथ दिलवाई। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही आंगनवाड़ी बच्चो का अन्नप्रासन एवं महिलाओं की गोदभराई की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,उज्जवला योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।एलईडी वाहन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों एवं किसान भाइयों को दिखाया गया।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 13:19:39
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर की गई नई घोषणाओं का असर आज घरेलू शेयर बाजार...
टिप्पणियां