’रोजगार मेला में 107 युवाओं को मिला रोजगार’

’रोजगार मेला में 107 युवाओं को मिला रोजगार’

मथुरा-  राजकीय आईटीआई नंदगांव विकास खंड नंदगांव जनपद मथुरा में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री नरदेव सिंह चौधरी जी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं  श्री  ध्रुव मग्गू प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया। रोजगार मेले में लगभग 379 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें माननीय द्वारा कई अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया। आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में श्रीराम तिवारी एवं ललित कुमार जिला कौशल प्रबंधक, गीतम सिंह कार्यालय सहायक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मथुरा तथा पवन कुमार आईटीआई एवं भागीरथ का योगदान रहा। विजय कुमार, जितेंद्र कुमार एवं हरेंद्र कुमार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Tags: Mathura

About The Author