हजारों समर्थकों के साथ निवर्तमान चेयरमैन दिलशाद अली भाई डॉक्टर शमशाद के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, बसपा को बड़ा झटका

हजारों समर्थकों के साथ निवर्तमान चेयरमैन दिलशाद अली भाई डॉक्टर शमशाद के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, बसपा को बड़ा झटका

रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। नगर पालिका मंगलौर के निवर्तमान चेयरमैन हाजी दिलशाद अली और पूर्व चेयरमैन डॉ० शमशाद अली ने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने दोनों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। 
आपको बता दें कि डॉ० शमशाद मंगलौर में क्षेत्र में अपना भारी सियासी वजूद रखते हैं और दो बार मंगलौर नगर पालिका के चेयरमैन पद पर विजय हासिल कर चुके हैं। पहला चुनाव डॉ०शमशाद ने काजी निजामुद्दीन के समर्थन से लड़ा था मगर दूसरे चुनाव में वे अपने बल बुते पर चेयरमैन का चुनाव जीते थे।मंगलौर के मरहूम विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने डॉ०शमशाद के खिलाफ अभियान चला कर उनके अधिकारों को सीज करा दिया था जिस पर दोनों में राजनीतिक तनातनी हो गयी थी। अब डॉ० शमशाद के काजी निजामुद्दीन के साथ आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने इस अवसर पर कहा कि डॉ० शमशाद के आने से पार्टी को शक्ति मिलेगी ये पहले से ही हमारे परिवार के सदस्य थे और अब परिवार में वापस आ गए, जो हम सबके लिए हर्ष का विषय है। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि डॉ० शमशाद मेरे छोटे भाई की तरह है, इनके पार्टी में दोबारा आने से पार्टी की शक्ति और उत्साह बढ़ा है। उनके साथ ग्राम लहबोली, नगला कोयल, रजौली, सिकंदरपुर, मुंडलाना, घोसीपुरा समेत मंगलोर क्षेत्र से हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है उन सभी का कांग्रेस में स्वागत है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रतिनिधि बनकर आए राव आफाक, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी, मोनू प्रधान नगला, परवेज अहमद यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts