कमार जनजातियों की अब हो रही पूछपरख, योजनाओं का लाभ पहुंचाने लगाए जा रहे शिविर

विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

 कमार जनजातियों की अब हो रही पूछपरख, योजनाओं का लाभ पहुंचाने लगाए जा रहे शिविर

धमतरी। विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनजाति बहुल नगरी के ग्राम डोंगरडुला, कौहाबाहरा, कोटाभर्री, दुगली, कल्लेमेटा में बुधवार को शिविर आयोजित कर लक्षित 149 में 61 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया। जिले के धमतरी, मगरलोड और नगरी ब्लाक में कुल 6297 कमार परिवार निवासरत है। इन परिवारों की जिंदगी आज भी बिहड़ जंगल के बीच गुजर रही है। शासन से जो लाभ मिलना है, वह नहीं मिल पाता। कई शासकीय योजना इन गांवों तक नहीं पहुंच पाता है, इसका स्पष्ट उदाहरण नगरी के ग्राम डोंगरडुला, कौहाबाहरा, कोटाभर्री, दुगली, कल्लेमेटा में निवासरत परिवारों में देखने को मिल सकता है, जहां कई सदस्यों को आज तक आधार कार्ड नहीं बना है। आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं।

धमतरी जिले के चार ग्राम पंचायत व पांच गांवों में कुल 32 परिवारों में 119 सदस्य है। वहीं मगरलोड ब्लाक के 25 गांव और 24 ग्राम पंचायतों में 485 परिवारों में कुल 1701 सदस्य है। वहीं नगरी के 92 गांव और 70 ग्राम पंचायतों में 1204 परिवारों में कुल 4477 सदस्य निवासरत है। इनमें से अधिकांश परिवारों की जिंदगी पहले की तरह ही है, सुधार नहीं हुआ है। शरीर में ठीक से कपड़ा व पैर में चप्पल आज भी नहीं है। अधिकांश परिवार आज भी कच्चे मकान में रहने मजबूर हैं। पीएम आवास शुरू हुए सालों बीत गए, लेकिन आज तक जरूरतमंद परिवारों के घर नहीं पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनजाति बहुल नगरी के ग्राम डोंगरडुला, कौहाबाहरा, कोटाभर्री, दुगली, कल्लेमेटा में शिविर आयोजित कर लक्षित 149 में 61 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया।

पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, जाब कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल