बॉलीवुड डायरेक्टर फारूक कबीर ने पारिवारिक झगड़े में पत्नी और सास पर दर्ज कराया केस

बॉलीवुड डायरेक्टर फारूक कबीर ने पारिवारिक झगड़े में पत्नी और सास पर दर्ज कराया केस

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर फारूक कबीर पिछले साल एक्ट्रेस रुखसार रहमान से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। उनकी पत्नी सनम अपनी मां के साथ फारूक कबीर की बेटी के साथ भागने की फिराक में थी। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। निर्देशक फारूक कबीर ने अपनी पत्नी सनम और सास पर उनकी नवजात बेटी को चुराने और देश से भागने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। फारूक ने 21 दिसंबर को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई थी। फारूक कबीर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी सनम अपने माता-पिता के साथ नवजात बेटी, 7 लाख रुपये और आभूषण लेकर भाग गई।

डायरेक्टर फारूक कबीर की पत्नी सनम उज्बेकिस्तान से हैं। दोनों ने पिछले साल उज्बेकिस्तान में शादी की थी। इसके बाद फारूक उन्हें भारत ले आये और दोनों मुंबई में साथ रहने लगे। दिसंबर में सनम ने बेटी को जन्म दिया। हालांकि, इस बीच दोनों पति-पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई थी। सनम और उसके माता-पिता चाहते थे कि उनकी बेटी को उज्बेकिस्तान की नागरिकता मिले, लेकिन फारूक इसके विरोध में थे। ऐसे में सनम ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बेटी को देश से बाहर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद फारूक ने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सनम, उसकी मां दिलफुजा और नवजात बच्चे को अमृतसर से हिरासत में लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस को सनम के पिता तेजस खन्ना नहीं मिले हैं। उनकी तलाश अभी भी जारी है। निर्देशक फारूक कबीर ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बेटी के साथ रहने की इजाजत मांगी है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बंध, वीडियो वायरल युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बंध, वीडियो वायरल
लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो वायरल...
वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे फार्मेसिस्ट : सुनील यादव
कार्यालयों तथा रेलवे कॉलोनियों में चलेगा सफाई अभियान
केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन
डॉ. नीरज बोरा से मिले कमलापुरी वैश्य समाज के पदाधिकारी
दुष्कर्म व जान माल की धमकी देने के मामले मे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
डंपर ने किशोर को रौंदा, मौत पर परिजनों का हंगामा