11 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला, तीन के विरुद्ध मामला दर्ज 

11 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला, तीन के विरुद्ध मामला दर्ज 

कांधला, शामली। थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा में 11 वर्षीय किशोर के साथ तीन किशोरों ने मिलकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोर को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तीनों किशोरो के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया है।
 
मंगलवार को गांव पंजोखरा निवासी राजेंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका 11 वर्ष का पुत्र गौरव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पड़ता है। विद्यालय का अवकाश होने के चलते गौरव अपने घर से दादा के घर घूमने के लिए जा रहा था इसी दौरान गांव के तीन किशोरो ने पुत्र गौरव को बीच मार्ग में रोककर रंजिश के चलते लाठी डंडे लात घुसो से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।
 
किशोर की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े, जिसके चलते तीनों किशोर घटना को अंजाम देने के पश्चात मौके से फरार हो गए। परिजनों ने मौके पर जाकर घायल किशोर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया जहां पर किशोर की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उपचार हेतु शामली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने गांव के तीनों किशोरो के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है
Tags: Shamli

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल