बच्चियों के साथ केक काट कर किया गया नववर्ष 2024 का अभिनंदन
सोनभद्र। एनटीपीसी-विंध्याचल में सीएसआर के अंतर्गत परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र कार्यशाला दिनांक 01.01.2024 से 06.01.2024 तक सिंगरौली जिले की सरकारी विद्यालयों की 101 बालिकाओं हेतु आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम में शीतकालीन सत्र में भाग लेने वाली बच्चियों के साथ केक काटकर नववर्ष 2024 धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बालिकाएँ अत्यंत खुश दिखी। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसका भरपूर आनंद उठाया। साथ ही इस अवसर पर सभी बालिकाओं को बैग एवं स्टेशनरी किट भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) राकेश अरोड़ा, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा (सुहासिनी संघ) सुभा भारद्वाज,कार्यपालक(सीएसआर) जप्पनजोत सिंह, सुहासिनी संघ की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्याओं के साथ-साथ भारी संख्या में जेम की बच्चियाँ उपस्थित रही।